जयपुर| मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस तो दिल्ली से लेकर जयपुर तक दो धड़ों में बंटी हुई है। पूनिया ने कहा की राजस्थान की सरकार में अंतरकलह चरम पर है। अशोक गहलोत पहले अपनी सरकार में चल रही अंतरकलह को संभाल लें। दिल्ली में मां और बेटों के गुट बने हुए हैं , वही राजस्थान मे मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के। जन घोषणा पत्र में जो घोषणाएं की थी सरकार उन्हें भी पूरा करने की स्थिति में नहीं है।
सरकार में आने के लिए जिस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने दावा किया था कि प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाएंगे लेकिन निकाय चुनाव सर पर है अभी तक निर्णय नहीं हो पाया कि चुनाव प्रत्यक्ष होंगे कि अप्रत्यक्ष। राजस्थान के 60 लाख किसानों और 27 लाख युवाओ जिनका कर्जा माफी, बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कांग्रेस ने किया था, वे आने वाले इस उपचुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।
पूनिया ने कहा केवल मात्र डेढ़ लाख मतों का अंतर जाहिर करता है कि जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर नहीं था। उनके नेता राहुल गांधी ने चुनाव में जो झूठ किसानों को लिए बोला था कि राजस्थान के 60 लाख किसानों का 99 हजार करोड़ का कर्जा माफ करेंगे और 27 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्होंने युवाओं व किसानों की सुध तक नहीं ली।