कमलेश आसिका/दौसा. जिले की लालसोट तहसील के गांव बिनोरी में शनिवार देर रात को 11 हजार केवी की लाइन में स्पार्किंग से स्थानीय किसान घनश्याम मीणा के घर में रखी लाखों रूपए (करीब 10 लाख) की कड़बी जलकर राख हो गई। इससे गुस्साए किसानों ने रविवार को लालसोट-धौलपुर हाईवे पर इकट्ठा होकर आंशिक जाम लगा दिया। पीड़ित को प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
क्षेत्र में कल्याणपुरा तथा बिनोरी में हुए अग्निकांड के बड़े हादसे को लेकर जहां पक्ष-विपक्ष पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट हो गया। वहीं, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने खुद बिनोरी ग्राम स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित किसान घनश्याम मीणा को ढांढस बंधाया। उसे मौके पर 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी। साथ ही, विद्युत निगम के अधिकारियों को मामले की जांच कर पीड़ितों को सहायता राशि मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
इसके बाद विद्युत निगम ने घटना की जांच के लिए एक्सईएन बीएल मीणा की अगुवाई में जांच दल बनाकर मामले की जांच के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे जांच दल ने हालात का जायजा लिया तथा साक्ष्य एकत्रित किए व ग्रामीणों के बयान लिए। तब पूर्व सरपंच रमेश चंद मीणा, खेमराज मीणा, राय सिंह मीणा, युवा कांग्रेस नेता अमित कुमार मीणा, नमो नारायण पटवा, भाजपा नेता रामचरण पटया, युवा नेता विजेंद्र मीणा सहित मौजूद रहे।
पीड़ित किसानों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। एलटी लाइन को ही विद्युत निगम के अधिकारियों ने 11000 केवी की लाइन बना दिया। जिसके कारण जीर्ण-शीर्ण व कमजोर तार 11 हजार केवी की विद्युत आपूर्ति का भार झेल नहीं पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इंसुलेटर सहित अन्य उपकरण भी कमजोर स्थिति के हैं। जो कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकते हैं।
क्या कहते है एईएन: सहायक अभियंता सीएल सैनी ने जानकारी देतेहुए बताया है कि लाइन पुरानी है बदलने की कार्रवाई की जाएगी। 11 हजार केवी तार लाईन के मानक पैमानों पर ही काम हुआ है। रोड पर भी एलटी लाईन लगाने का प्रस्ताव भेज दिया है मंजूरी मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिनोरी तथा कल्याणपुरा दोनों जगह कड़वी में आग लगी है। विभाग का जांच दल दोनों जगहों पर जांच कर रहा है जांच रिपोर्ट के बाद भी मुआवजा दिया जाना संभव होगा।
विभाग ने जारी की एडवाइजरी: कड़बी में बिजली के तारों की स्पार्किंग से आग लगने के मामलों को लेकर विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। सहायक अभियंता बीएल सैनी ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा है कि जहां पर भी बिजली की तार लाइन निकल रही है ।उसके नीचे व आसपास के क्षेत्र में फसल की उपज का ढेर नहीं लगाएं ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों ने मदद को हाथ आगे बढ़ाए और पीड़ित किसानों को आर्थिक राशि दी।